चूरू: गांव मेलुसर में 15 फीट की ऊंचाई से गिरकर श्रमिक घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी
Churu, Churu | Dec 11, 2025 चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव मेलूसर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 32 वर्षीय मजदूर जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया। सुजानगढ़ निवासी जावेद एक घर में पेंटिंग कर रहा था। अस्पताल में घायल श्रमिक के साथी इखलाक ने बताया कि जावेद अड्डे पर चढ़कर दीवार पर रंग कर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरा।