कासिमाबाद: कासिमाबाद पुरानी बाजार मार्ग पर बेतरतीब वाहनों से लग रहा घंटो जाम,ग्रामीण परेशान
कासिमाबाद चौराहे से पुरानी बाजार होते हुए ब्लॉक मुख्यालय तक सड़क किनारे बेतरतीब वाहनों के कारण आए दिन देर शाम होते ही सड़क जाम हो जा रहा है। जिससे आते-जाते ग्रामीण राहगीरो को घंटे जाम के झाम का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक RS नागर ने बताया कि सड़क किनारे खड़े वाहनों का के खिलाफ अभियान चलाकर होगी कार्रवाई।