अंधराठाढ़ी: चपाही गांव में सर्पदंश से 12 वर्षीया बालिका की मौत, घर में सोते समय सांप ने काटा
अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के चपाही गांव वार्ड संख्या दो में गुरुवार की देर रात सर्पदंश से एक 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। मृत बालिका चपाही गांव की प्रीति कुमारी बतायी गई है। जानकारी के अनुसार, प्रीति कुमारी रात में अपनी मां के साथ घर में सोयी थी।