लगदू: गांव पंचायत बग्गी के वार्ड-4 में भारी बरसात के चलते गिरा डंगा, 2 मकान खतरे की जद में आए
Lagdu, Kangra | Jun 30, 2025 सोमवार को 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव पंचायत बग्गी के वार्ड नंबर चार में भारी बरसात के चलते एक डंगा गिर गया जोकि की साथ लगते देव राज व गणेश कुमार के घर से टकरा गया जिससे की अब इन घरों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है । वहीं गांव पंचायत बग्गी की प्रधान सुति देवी ने बताया कि यह डंगा पंचायत के द्वारा एक साल पहले लगाया गया था ।