कुम्भराज: कुंभराज में खाद के टोकन के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी, अफरा-तफरी और धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल
Kumbhraj, Guna | Nov 27, 2025 कुंभराज के सरकारी खाद वितरण केंद्र पर 27 नवंबर को बड़ी संख्या में किसानों खाद के टोकन लेने आए। वायरल वीडियो में किसान धक्का मुक्की करते नजर आ रहे है, अफरा तफरी जैसी स्थिति दिख रही है। केंद्र प्रभारी ने कहा, 27 नवंबर को 1600 किसानों को टोकन बांटे है, इनको खाद वितरण करने के बाद नए टोकन बाटेंगे। 28 नवंबर को टोकन नंबर 1 से 400 तक के किसानों को यूरिया देंगे।