मेरठ: परतापुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ने छीन ली मासूम की जिंदगी
Meerut, Meerut | Nov 20, 2025 मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में पूठा गांव के पास बुधवार को ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। सरस्वती पब्लिक स्कूल की यूनिफॉर्म पहने तीन किशोर—साहवेज (16), समर और सुभान—स्कूल से लौटते समय खुशी-खुशी बाइक से जा रहे थे। लेकिन तेज रफ्तार ने कुछ ही सेकंड में उनकी सारी हंसी-खुशी छीन ली।