शहीद भगत सिंह जन कल्याण मोर्चा ने हिसार में नववर्ष के अवसर पर दूध और देसी घी की जलेबी का वितरण किया। शहर में पांच स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 1500 किलोग्राम दूध और 10 टिन से अधिक देसी घी की जलेबियां बांटी गईं। वितरण स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण कुछ ही देर में सारा सामान खत्म हो गया। आयोजकों को अतिरिक्त दूध और घी मंगवाना पड़ा।