आरोन: जखोदा गांव में घर के दरवाजे पर करंट लगने से 7 साल के बच्चे की मौत, पुलिस जांच जारी
Aron, Guna | Jan 11, 2026 आरोन थाना क्षेत्र के जखोदा गांव में घर में ही लोहे के गेट से करंट लगने से 7 साल के देवा अहिरवार की मौत हो गई। 11 जनवरी को दी जानकारी में घटना बीते रोज 10 जनवरी की बताई गई है। घर में लोहे के गेट पर बिजली का तार टूट कर छू गया। जिसकी संपर्क में आने से 7 वर्षीय देवा अहिरवार की मौत हो गई। आरोन अस्पताल में बच्चे का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस जांच जारी है।