बालसमंद: हिसार में बासड़ा माइनर नहर टूटी, 100 एकड़ में जलभराव, तीन गांवों की फसलें प्रभावित
हिसार जिले के गांव बालसमंद में बासड़ा माइनर नहर टूट गई है। इस घटना से क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार सुबह किसान राजकुमार के अनुसार, नहर टूटने से लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में पानी भर गया है। इस जलभराव से बालसमंद, सरसाना और बासड़ा गांवों के किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं।