आमेट: आमेट पुलिस ने वांछित स्थाई वारंटी पर की कार्यवाही, मोड़ाला निवासी व्यक्ति को किया गिरप्तार
जिले मे चलाए जा रहे एसपी के निर्देशन मे वाछिंत अपराधियो की धरपक्कड के तहत टीम वा गठन किया गया । थानाधिकारी ने बताया की मोड़ासा निवासी व्यक्ति को मोडासा से धारा 299 सीआरपीसी मे वाछित फरार स्थाई वारंटी को गिरप्तार किया है। कल न्यायालय में किया पेश