कामडारा: कामडारा व पोकला में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद विधिपूर्वक महा छठ पर्व संपन्न हुआ
Kamdara, Gumla | Oct 28, 2025 कामडारा प्रखंड के बड़ा तालाब और पोकला स्थित बरदानाला पर आज मंगलवार की सुबह मे छठव्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दिया।इसके बाद भगवान भास्कर व छठी मैया की पूजा अर्चना विधिपूर्वक की।इसके पहले छठव्रतियों ने सोमवार के शाम मे अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्ध्य दिया था।इधर आज मंगलवार की सुबह मे सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या मे थी।