रानी: चारभुजा नाल में फिर हुआ हादसा, प्लाईवुड से भरी पिकअप पलटी, चालक व मजदूर बाल-बाल बचे
Rani, Pali | Nov 21, 2025 चारभुजा देसूरी नाल में एक पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया। उदयपुर से जोधपुर जा रही पलाई वुड से भरी इस पिकअप के ब्रेक फेल हो गए थे। हादसे में ड्राइवर और मजदूर सुरक्षित बच गए।यह घटना पंजाब मोड़ के पास हुई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।