थलीसैंण: घुलेक गांव के भूम्याल देवता का पारंपरिक गीत और नृत्य कर किया गया पूजन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी थलीसैंण ब्लॉक के घुलेक गांव में सोमवार को भूम्याल देवता का पारंपरिक गीत एवं नृत्य कर पूजन किया गया l इस दौरान ग्रामीण महिलाओं के द्वारा पारंपरिक बुढा गीत और थडिया चौफाल नृत्य के साथ विधिवत पूजन कर भूम्याल देवता अनुष्ठान कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की l पूजन में रोट काट कर प्रसाद वितरण किया और सभी ने आशिर्वाद प्राप्त किया l