ककीरा: स्वीप मशीन 414 के तहत आज भटियात में हुआ कार्यक्रम, नोडल अधिकारी आकाशदीप
Kakira, Chamba | Apr 9, 2024 जिला चंबा के भटियात में आज स्वीप मिशन 414 के तहत हुआ कार्यक्रम नोडल अधिकारी आकाशदीप शर्मा। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि टीम ने चुवाडी के निजी विद्यालय राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चुवाडी के युवा छात्रों के साथ इनविटेशन कार्ड बनाने की गतिविधि की। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनावो के प्रति जागरूक व प्रेरित करना है स्वीप टीम