नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के सिमरौर मस्जिद के पास पांडव बस के चालक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इसकी जानकारी देते हुए जख्मी चालक अनुज कुमार ने बताया कि बुधवार को अतरी से राजगीर के लिए जा रहे थे इसी बीच सिमरौर मस्जिद के पास 20 की संख्या में रहे लोगों ने बस को रुकवाया। बस रोकने के बाद उनलोग मारपीट कर माथा फाड़ दिया। जिसके बाद किसी तरह गांव में भागकर जान बचाया