नोआमुंडी: सेल गुवा ओर माइंस ने गरीबों और ज़रूरतमंदों को कंबल वितरित किए, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की पहल
11 जनवरी शनिवार शाम 4 बजे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, गुवा ओर माइंस की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) कमल भास्कर के मार्गदर्शन और उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार की देखरेख में सीएसआर योजना के अंतर्गत घाटकुडी़, गंगदा एवं लिपुंगा गांव में 70-70 ब्लैंकेट वृद्ध एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किए गए।