सुल्तानपुर नगर में मेन रोड़ आज रविवार को शाम 7:00 बजे सड़क पर जाम जैसी स्थिति देखने को मिली । यहां यह बता दें कि सुल्तानपुर नगर का व्यस्ततम मार्ग जो रायसेन के नकतरा से होकर नेशनल हाईवे 45 जबलपुर को जोड़ता है इस पर सुल्तानपुर नगर में वाहनों के अधिक दबाव के कारण सड़क पर अव्यवस्था देखने को मिलती है । प्रतिदिन शाम को ऐसी ही स्थिति मेन सडक पर बनती है ।