रादौर: कोहरे का मौसम शुरू, वाहन चालकों ने सड़कों पर सफेद-पीली पट्टी लगाने की मांग उठाई
जिले में कोहरे का असर बढ़ते ही वाहन चालकों ने सड़कों पर सफेद और पीली पट्टियाँ दोबारा लगाने की मांग तेज कर दी है। चालकों का कहना है कि कई स्थानों पर सड़क चिह्न पूरी तरह मिट चुके हैं, जिससे धुंध के समय सड़क की दिशा पहचानना मुश्किल हो जाता है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द सड़कों पर सफेद-पीली पट्टी व ज़ेब्रा क्रॉसिंग दोबारा अंकित करवाने की मांग की है।