मेदिनीनगर (डालटनगंज): रमकंडा के धावा मुडखुड़ में दो बाइकों की टक्कर, रामगढ़ के युवक की मौत
पलामू से सटे गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के धावा मुडखुड़ में दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर होने से रामगढ़ कॉलोनी मोड़ के पास रहने वाले 22 साल के सत्यनारायण सिंह पिता देवधारी सिंह की भी मौत हो गई। इस घटना में मृतक का ममेरा भाई जनेवा के सुशील सिंह गंभीर रूप से जख्मी है। उसका इलाज किया जा रहा है। बता दे कि बुधवार रात हुई इस घटना में दो युवकों की मौत हुई है।