राजनगर: मधुबनी के राउत पट्टी में सड़क पर लटकते जर्जर बिजली के तार से बढ़ी परेशानी
बीते कई महीनों से मधुबनी के राउत पट्टी से गदियानी जाने वाली मुख्य सड़क के बीच राउत पट्टी में सड़क पर लटक रहे बिजली के जर्जर तार से काफी परेशानी बढ़ चुकी है। सोमवार सुबह 8:00 बजे स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क पर लटक रहे बिजली के जर्जर तार की चपेट में कई राहगीर आ चुके हैं। जिस कारण घायल भी हो गए। कई राहगीरों को स्थानीय लोगों द्वारा सोमवार को भी बचाया गया है ।