सितारगंज: मैनाझुन्डी में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर
शुक्रवार को मैनाझुन्डी ग्राम में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर जिसके माध्यम से ग्राम एवं क्षेत्र वासियों की समस्याओं का समाधान किया गया वहीं उपस्थित बीडीओ वीआर आर्या ने बताया कि जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से 493 जांचे की गई। तीन लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।