कोलेबिरा: नगर निकाय आरक्षण को लेकर संघर्ष समिति का गठन, पिछड़ी जाति को सीट नहीं मिलने का आरोप
सिमडेगा नगर निकाय में आरक्षण को लेकर पिछड़ी जाति नगर निकाय संघर्ष समिति का गठन किया गया है। गुरुवार दोपहर 3 बजे समिति ने बताया कि नगर निकाय में 5 प्रतिशत हरिजन आबादी के बावजूद केवल एक सीट दी गई है, जबकि 46 प्रतिशत आबादी वाले वर्ग को 9 सीटें दी गई हैं। वहीं 40 प्रतिशत पिछड़ी जाति आबादी होने के बावजूद एक भी सीट नहीं दी गई।