फुल्लीडुमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के धावा गांव से हरिकिशोर यादव रघुचक गांव से पप्पू दास एवं तीनमुंडा गांव से बीरो यादव नामक तीनों गैर जमानत वारंटियों को अलग-अलग समय में गिरफ्तार कर लिया। तीनों की गिरफ्तारी फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत,एसआई मनीष कुमार सिंह ने सुरक्षा बलों के साथ रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे की।