अंजड CHC में चोइथराम नेत्रालय इंदौर के सहयोग से BMO डॉ. रोहित मंडलोई के मार्ग दर्शन में नेत्र ज्योति अभियान शिविर का आयोजन किया गया आयोजित शिविर में संतोष कुमार पिपलिया नेत्र रोग चिकित्सक सहायक द्वारा 45 मरिजों का नेत्र परीक्षण कर 17 चयनित मरिजों को इंदौर आपरेशन हेतु भेजा गया है, इस शिविर में डॉ. गायत्री पंडित, डाॅ. यश बडोले व अन्य उपस्थित रहे।