जबलपुर: दुर्गा विसर्जन में बड़ा हादसा, 11KV की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत
जबलपुर शहर में विसर्जन के लिए देवी दुर्गा की मूर्ति ले जा रहे एक ट्रक के हाई-टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। ASP अंजना तिवारी ने बताया कि घटना रविवार देर रात गौरा बाजार इलाके में हुई जब मूर्ति ले जा रहे ट्रक का एक पाइप बिजली के तार के संपर्क में आ गया।