कर्रा: साप्ताहिक बाजार जम्हार में अधिकतर दुकानें रहीं बंद
Karra, Khunti | Nov 30, 2025 गोविंदपुर रोड पेट्रोल पंप के आगे सड़क दुर्घटना में घायल दो व्यवसाई सगे भाइयों की इलाज के क्रम में मौत हो गई । उसको लेकर गांव में शोक का माहौल है । वही आज रविवार को शोक स्वरूप ग्रामीणों ने स्वेच्छा से साप्ताहिक बाजार जम्हार में अधिकतर दुकानें बंद रखी । यह जानकारी आज रविवार को शाम 4:00 बजे दी गई ।