घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास की है। मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज चौराहा के पास जाम सा लग गया था। एक वृद्ध सड़क पार करने के लिए बेबस होकर सड़क के किनारे खड़ा होकर भीड़ कम होने का इंतजार कर रहा था। करीब एक घंटा तक वृद्ध खड़ा रहा और निराश हो गया। तभी पीआरडी का एक जवान वृद्ध को देखा और उसे किसी तरह भीड़ से बाहर निकाल कर बाइक से उसके घर भेजवाया।