रक्कड़: जसवा प्रागपुर विधायक विक्रम ठाकुर ने कोटला बेहड़ में युवा दंगल कमेटी द्वारा आयोजित दंगल कार्यक्रम में की शिरकत
Rakkar, Kangra | Sep 28, 2025 रविवार को विधानसभा जसवा प्रागपुर विधायक विक्रम ठाकुर ने कोटला बेहड़ में युवा दंगल कमेटी द्वारा आयोजित पारंपरिक कुश्ती दंगल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश भर से आई पहलवानों ने अपना दमखम का शानदार प्रदर्शन किया और ग्रामीण खेल परंपरा के जीवंत झलक दिखाई। उन्होंने दंगल के सभी पदाधिकारीयों को बधाई दी।