मंडी: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मंडी में संगोष्ठी आयोजित, उपायुक्त बोले- एआई ने मीडिया को दी सुविधाएं
Mandi, Mandi | Nov 16, 2025 उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मंडी जिला मुख्यालय में रविवार को कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारिता के समक्ष अनेक अवसर हैं, साथ ही चुनौतियां भी अपार हैं। इन चुनौतियों से पार पाने व विश्वसनीयता कायम रखने के लिए पत्रकारिता को अपने मूल सिद्धांतों और स्थापित नियमों की ओर लौटना होगा।