जयनगर: 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा आयोजित इंटर सेक्टर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का सफल समापन
कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सहभागी टीमों—TC सुपौल, SHQ गया, SHQ बेतिया, SHQ पूर्णिया, SHQ मुजफ्फरपुर एवं FTR पटना—के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई। घोषित किया गया कि सभी विजेता खिलाड़ी आगामी इंटर फ्रंटियर चैम्पियनशिप हेतु चयनित किए गए हैं, जो फ्रंटियर गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी।