कापरड़ा थाना क्षेत्र के ओलवी गांव स्थित रामसरोवर पाळ पर बने प्राचीन महादेव मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर मंदिर के शिखर पर लगे कलश (इण्डा) सहित दान पात्र और मोटर पाइप लाइन आदि सामान चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही मंदिर के पुजारी ने घटना की जानकारी ग्रामीणों और सरपंच को दी। घटना से आक्रोशित ओलवी गांव के सैकड़ों लोग पुलिस थाना कापरड़ा पहुँचे ।