देवरी: सरईवन के पास अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरने से बाइक सवार की हुई मौत, शादी का निमंत्रण देने जा रहा था मृतक
Deori, Sagar | Apr 29, 2025 शादी के निमंत्रण देकर लौट रहे पिता की मौत,सरईवन के पास हादसा... महारापुर थाना क्षेत्र के सर ईवन के एक एक बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार पुलिया के नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की शाम 6 बजे महारापुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार शादी के निमंत्रण देकर अपने घर करेली जा रहा था। जहां सर ईवन के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बा