सिरदला थाना क्षेत्र के नूंगरिया में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब झारखंड से गिट्टी लेकर आ रही हाईवा जमीन धंसने से पलट गई। गाड़ी संख्या BR 27 GA 4775 कच्ची सड़क से गंतव्य की ओर जा रही थी, तभी गीली मिट्टी वाला हिस्सा भारी वाहन का भार सहन नहीं कर सका और हाईवा बाउंड्री वाल की ओर पलट गई।