हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर #सरसों की सरकारी खरीद शुरू किसानों से खरीदी जाएगी 40 क्विंटल, एमएसपी 5950 रुपए प्रति क्विंटल
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय की जंक्शन और टाउन धानमंडी में क्रय विक्रय सहकारी समिति ने सरसों की सरकारी खरीद शुरू कर दी है। टाउन धानमंडी में पहली खरीद 28 एनडीआर के किसान रजीराम की सरसों से की गई। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा नेता अमित सहू, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष प्रेम वर्मा मौजूद रहे।