भरतपुर: *अभ्यर्थियों के लिए कार्यशाला आयोजित*
*स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे <nis:link nis:type=user nis:id=y5jkftq71i nis:value=ceorajasthan nis:enabled=true nis:link/>
*अभ्यर्थियों के लिए कार्यशाला आयोजित* *स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे - डॉ अमित यादव* भरतपुर, 30 मार्च। लोकसभा चुनाव में अभ्यर्थियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी के लिए शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव, केन्द्रीय सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ जैन, केन्द्रीय व्यय पर्यवेक्षक विश्वजीत सिंह ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं अभ्यर्थियों के द्वारा की जाने वाली पालना के बारे में जानकारी दी।