शाहपुर: दरगेला गांव में करवा चौथ के दिन हुए सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवान की मौत
Shahpur, Kangra | Oct 11, 2025 शनिवार को शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि दरगेला जिला गांव में करवा चौथ के दिन सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक जवान की मौत हुई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है सुमित जम्मू कश्मीर में राइफल में तैनात थे और करवा चौथ का त्यौहार मनाने के लिए चार दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे।