हेरहंज थाना सीमा से सटे बारियातू थाना क्षेत्र के भाट-चतरा गांव के पास हुई बाइक दुर्घटना में जागेश्वर गंझू उम्र 40 वर्ष पिता बिरजू गंझु ग्राम गोनिया थाना बारियातू निवासी घायल हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जागेश्वर गंझू अपने मोटरसाइकिल से टोटी-हेसला गया हुआ था। जहां शनिवार को घर वापस अपने घर लौटने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।