प्रखंड क्षेत्र के को-ऑपरेटिव बाजार व तीन पंचायतो को जोड़ने वाला खरकट्टा पुल वर्तमान में लोगों के लिए मुसीबत का पुल बना हुआ है। पुल पर हाट के समय प्रत्येक दिन लगने वाला महाजाम से लोग परेशान है। ऐसे तो पूर्व में भी कभी-कभार इस तरह का जाम यहां लगता था, जो एक-दो घंटे तक लोग फंसे रह जाते थे। रविवार चार बजे खरकट्टा पुल पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।