डेंगू की आहट पर नप परवाणू ने वार्ड 1से शुरू करवाई फॉगिंग l
Parwanoo, Solan | Apr 10, 2024 बुधवार को परवाणू में डेंगू को रोकने के नप ने कसी कमर lशहर में मौसम कभी ठंडा कभी गर्म और कभी बारिश जो डेंगू के केस के लिए माहौल पैदा करता हैl शहर में मच्छर के पैदा होने को रोकने के लिए नप परवाणू ने फॉगिंग शुरू करवा दी है l इसी के तहत बुधवार को सेक्टर एक वार्ड एक से मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग शुरू कर दी है l सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा ने की पुष्टि l