बदायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र के रसूला गांव का रहने वाले 30 वर्षीय आर्येंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह कस्बा उझानी के मौहल्ला लक्ष्मी नगर बरी बाईपास पर किराए का कमरा लेकर रहते थे । आर्येंद्र सिंह बाइक द्धारा पतौरा गांव गया था।मंगलवार को बाइक सवार आर्येंद्र सिंह की थाना उझानी क्षेत्र के मीहलाल नगला मोड़ पर खाली प्लॉट की बाउंड्री से टकराकर मौत हो गई ।