टिहरी: चम्बा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे बगड़धार में तीन दिन बाद बमुशकिल वाहनों की आवाजाही के लिए खुला, राहगीरों को मिली बड़ी राहत
टिहरी जनपद के चंबा ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग 34 बगड़धार तीन दिनों के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू हो गई है। जिसके चलते जगह-जगह फंसे वाहन निकाले जा रहे हैं। राजमार्ग खुलने से राहगीरों को बड़ी राहत मिली है। वहीं प्रशासन ने बगड़धार में राजमार्ग बंद होने की स्थिति में जेसीबी मशीन को तैनात किया है।