आंदर: भवराजपुर गांव में किसान खुलेआम खेतों में पराली जला रहे हैं
Andar, Siwan | Nov 20, 2025 आंदर प्रखंड के भवराजपुर गांव में गुरुवार की दोपहर 2 बजे अपने खेत में रखी पराली में किसान आग लगा दी।पराली जलकर राख होने के बाद किसान ने ट्रैक्टर से खेत को जुतवा दिया।जिससे सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखीं।इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी दीपू कुमार ने बताया कि कर्मियों द्वारा जाच कराई जा रही है।पराली जलानेवाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएग