भरथना: भरथना के नगला पूठ में पोस्टमार्टम के बाद घर लौटी रेखा, मासूम बेटे की मां-मां पुकार से पूरा गांव रो पड़ा
भरथना के नगला पूठ गांव में मंगलवार शाम 7 बजे जैसे ही 24 वर्षीय विवाहिता रेखा का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा, पूरे माहौल में मातम छा गया।घर के आंगन में रेखा के शव को देखते ही परिजनों की चीखें फूट पड़ीं। रोते-बिलखते स्वजनों की पुकार से गांव का हर कोना गम में डूब गया।मृतका की वहिन भूरी ने बताया कि सोमवार शाम रेखा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।