कोढ़ा: कोढ़ा के फुलवरिया में घरों पर गिरा विशाल पेड़, तीन परिवारों के 13 सदस्य बाल-बाल बचे
Korha, Katihar | Nov 16, 2025 फुलवरिया चौक पर नहर किनारे लगे एक विशाल पेड़ अचानक टूट कर तीन घरों पर गिर पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बड़ी राहत की बात रही कि तीनों परिवारों के कुल 13 सदस्य बाल-बाल बच गए।पेड़ गिरने से सभी घरों की छत और दीवारें में दरार आ पड़ी। जिसके कारण तीनों परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हो गईं।