सुलह: बच्छवाईं पंचायत में दूसरे दिन भू-स्खलन, 14 घर क्षतिग्रस्त, सेना ने संभाला मोर्चा और प्रभावितों को सुरक्षित जगह पहुँचाया
Sulah, Kangra | Sep 18, 2025 को सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार बच्छवाईं पंचायत के गरडेर में दूसरे दिन भी भूस्खलन के कारण लगातार जमीन धंसती रही इस दौरान पीडि़त परिवारों का सामान सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में सेना के जवान जुट गए है ।गांव के लगभग 14 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैकमाडिंग आफिसर की अगवाई में स्थानीय प्रशासन के साथ साथ आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है । राहत कार्य जारी है ।