पटेरा: तेवरइया के पास खेत में वीरवाई लगा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, युवक घायल, इलाज जारी
Patera, Damoh | Nov 14, 2025 तेवरइया के पास खेत में वीरवाई लगा रहे युवक को बाइक सवार के द्वारा टक्कर मार देने से बाइक सवार सहित दो लोग घायल हो गए,बृजेंद्र पिता पूरन लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी बुढ़वार तेवरैया के पास सड़क किनारे वीरवाई लगा रहा था कि सामने से आ रहे बाइक सवार पुन्नू महराज और हक्कनन ने टक्कर मार दी जिसमें बृजेंद्र और बाइक पर पीछे बैठा हक्कनन घायल हो गया और चालक भाग गया।