विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ के करगालो, गुंडरो और बेड़ा हरियारा में वज्रपात से 5 मवेशियों की मौत, पशुपालकों ने मुआवजे की मांग की
विष्णुगढ़ के करगालो, गुंडरो तथा बेड़ा हरियारा में गुरूवार की शाम लगभग 4 बजे तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात से 5 मवेशियों की मौत हो गई। करगालो मे एक मवेशी गांव के श्यामलाल साव पिता स्व. टेकन साव का है। इसके अलावा अलपीटो पंचायत के गुंडरो में भी 1 मवेशी की मौत हुई है। जिसके मालिक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, बेड़ा हरियारा में 3 मवेशियों की मौत हुई है।