मऊभंडार स्पोर्ट्स मैदान में खेले जा रहे 31वां बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को ऊपर पावड़ा बहरागोड़ा एवं टाटानगर की टीम ने जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया. गुरुवार को अंतिम मैच दोपहर 2 बजे खेला गया. पहला मैच एग्री को वॉरियर्स जमशेदपुर एवं ऊपर पावड़ा क्रिकेट क्लब घाटशिला के साथ खेला गया जिसमें बेहतर बल्लेबाजी करते हुए ऊपर पवड़ा की