बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के मौहल्ला गंज शहीदां की गलियों में विद्युत केबिले सिर को छू रही हैं। वहीं गलियों से अगर किसी को गुजरना है तो लटक रही विद्युत केबिलों से बचकर गुजरना पड़ता है। वही गलियों में लटक रही विद्युत केबिले जगह जगह खुली पड़ी है। अगर गुजरते समय किसी का हाथ इन विद्युत केबिलों से छू गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।