मांडू: मांडू चट्टी पंचायत में समावेशन शिविर का दौरा, वित्तीय समावेशन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की पहल
Mandu, Ramgarh | Aug 21, 2025 गुरुवार को दिन के लगभग 3:30 बजे रामगढ़ के मांडू प्रखंड स्थितमांडू चट्टी पंचायत में वित्तीय समावेशन एवं पुन केवाईसी हेतु शिविरका आयोजन किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंहमुख्य रूप से शामिल थे।शिविरों के संचालन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बैंक पदाधिकारी बैंकिंग संवाददाताओं बी सी से शिविर के आयोजन केवाईसीसंबंधी प्रगत